सैलाना, दि 22 मई की रात करीब 9 बजे रतलाम से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक खाई मे पलटी खा गया
बताया गया है कि रात्रि मे ट्रक रतलाम से सैलाना आ रहा कि गौधुलिया तालाब के पास सावन ढाबे के नजदीक आया कि अचानक टायर फट जाने से ट्रक खाई मेरे मे पलटी खा गया और चालक केबिन मे फंस
गया इसी समय सैलाना थाने का जवान मौके पर पहुंच गया और बड़ी कोशिश कर चालक को अन्य लोगो के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया सामान्य चोट होने से प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई