सैलाना शुक्रवार की रात्रि आठ बजे रतलाम बांसवाड़ा मार्ग धामनोद बायपास पर किसी ने बीच सड़क पर ट्रक खड़ा कर दिया था आम्बा से रतलाम जा रहे कार चालक को अंधेरे मे नजर नही आया और कार नम्बर 43 सीए 3016 ट्रक मे पीछे की ओर घुस गई कार चालकमोहम्मद आबिद पिता मोहम्मद आसिफ निवासी रतलाम। सुरक्षित है कार को जेसीबी से हराया गया पुलिस थाना सैलाना मे फरियादी ने एफआईआर करवाई है
<no title>